• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. CBI FIR, website
Written By
Last Updated :नई दिल्ली , मंगलवार, 29 नवंबर 2016 (00:00 IST)

अब सीबीआई की वेबसाइट पर देख सकते हैं प्राथमिकी

अब सीबीआई की वेबसाइट पर देख सकते हैं प्राथमिकी - CBI FIR, website
नई दिल्ली। सीबीआई ने अपनी वेबसाइट पर प्राथमिकियां डालनी शुरू कर दी हैं। सीबीआई ने उच्चतम न्यायालय के उस आदेश का पालन करते हुए यह कदम उठाया है, जिसमें हर पुलिस बल को प्राथमिकी दर्ज किए जाने के 24 घंटे के भीतर उसके दस्तावेज प्रकाशित करने का निर्देश दिया गया है।
अब तक प्राथमिकी मुहैया कराने के लिए कहे जाने पर आरटीआई अधिनियम से छूट का हवाला देती आई एजेंसी ने अब स्वैच्छिक रूप से अपनी वेबसाइट पर ये दस्तावेज डालने शुरू कर दिए। 15 नवंबर के बाद से प्रकाशित की गई प्राथमिकियों के दस्तावेजों में आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्ला खान के खिलाफ दर्ज मामले का दस्तावेज शामिल है जिसे अब लोग देख सकते हैं।
 
न्यायमूर्ति दीपक मिश्रा और न्यायमूर्ति सी नगप्पन की उच्चतम न्यायालय की पीठ ने पुलिस बलों को संवेदनशील मामलों को छोड़कर बाकी सभी मामलों में प्राथमिकी दर्ज किए जाने के 24 घंटों में सार्वजनिक करने का निर्देश दिया था।
 
फैसले में यह भी कहा गया था कि वेबसाइट पर प्राथमिकी ना डालने का फैसला पुलिस उपाधीक्षक या उसके बराबर का पद संभालने वाले अधिकारी से नीचे के रैंक के अधिकारी नहीं ले सकते। (भाषा)