रविवार, 15 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. India will become a superpower on the basis of new energy
Written By
Last Updated : बुधवार, 23 फ़रवरी 2022 (14:32 IST)

न्यू एनर्जी के दम पर अगले 20 वर्षों में भारत बनेगा सुपरपॉवर : मुकेश अंबानी

न्यू एनर्जी के दम पर अगले 20 वर्षों में भारत बनेगा सुपरपॉवर : मुकेश अंबानी - India will become a superpower on the basis of new energy
नई दिल्ली। रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने कहा कि अगले 2 दशकों में भारत न्यू एनर्जी के दम पर ग्लोबल पॉवर का दर्जा हासिल कर लेगा। अंबानी 23 से 25 फरवरी तक चलने वाली 'एशियन इकोनॉमिक डायलॉग 2022' को संबोधित कर रहे थे। पुणे इंटरनेशनल सेंटर के प्रेसीडेंट रघुनाथ माशेलकर से बातचीत के दौरान मुकेश अंबानी ने कहा कि अगले 2 दशकों में 20 से 30 भारतीय एनर्जी कंपनियां रिलायंस जितनी बड़े होने का दम रखती हैं।
 
अंबानी ने कहा कि 'न्यू एनर्जी' में दुनिया का निर्धारण एक बार फिर से करने की ताकत है। जैसे जब लकड़ी को कोयले में बदला गया तब यूरोप ने भारत और चीन को पीछे छोड़ दिया था। उसी तरह तेल से अमेरिका और पश्चिम एशिया के देश कहीं आगे निकल गए। अब भारत का वक्त है, जब भारत ग्रीन और क्लीन एनर्जी में आत्मनिर्भर होगा और उसका निर्यात करेगा तो भारत को एक वैश्विक शक्ति के रूप में उभरने से कोई नहीं रोक सकता। ग्रीन एनर्जी से भारत न सिर्फ ग्लोबल पॉवर बनेगा बल्कि रोजगार भी पैदा करेगा। फॉरेन एक्सचेंज की भी बचत होगी।
 
प्रधानमंत्री के विजन का जिक्र करते हुए मुकेश अंबानी ने कहा कि मोदी न्यू व क्लीन एनर्जी के बहुत बड़े समर्थक हैं। भारत ग्रीन एनर्जी एक्सपोर्ट करेगा, इसमें मुझे कोई शक नहीं, क्योंकि सरकार ने न्यू एनर्जी के लिए अपने दरवाजे खोल दिए हैं। ऐसी नीतियां लाई गई हैं, जो इसे सपोर्ट करती हैं।
 
जिस तरह भारत आईटी सेक्टर का सुपर पॉवर है, वैसे ही भारत रिन्यूएबल एनर्जी का भी वर्ल्ड लीडर बनेगा। अगले 20 वर्षों में भारत से क्लीन और ग्रीन एनर्जी का निर्यात आधा ट्रिलियन डॉलर होने की संभावना है। रिन्यूएबल एनर्जी के क्षेत्र में निवेश के लिए भारत दुनिया का सबसे पसंदीदा देश है।
ये भी पढ़ें
CBSE Exam पर बड़ा फैसला, ऑफलाइन परीक्षा रद्द करने संबंधी याचिका पर सुनवाई से कोर्ट का इंकार