1. समाचार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. Reliance Industries Limited to invest Rs 5.95 lakh crore in Gujarat
Written By
पुनः संशोधित गुरुवार, 13 जनवरी 2022 (18:16 IST)

Reliance करेगी गुजरात में 5.95 लाख करोड़ रुपए का निवेश, 10 लाख रोजगार पैदा होंगे

नई दिल्ली/ अहमदाबाद। वाइब्रेंट गुजरात समिट 2022 में गुरुवार को रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) ने गुजरात सरकार के साथ कुल 5.955 लाख करोड़ रुपए के निवेश के लिए समझौते पर साइन किए। इन परियोजनाओं से राज्य में करीब 10 लाख रोजगार के अवसर पैदा होने की संभावना है।

गुजरात को कार्बन मुक्त बनाने के लिए रिलायंस ने राज्य में 10 से 15 वर्षों की अवधि में 100 गीगावॉट अक्षय ऊर्जा संयंत्र और ग्रीन हाइड्रोजन इको-सिस्टम की स्थापना के लिए 5 लाख करोड़ रुपए का निवेश करने का प्रस्ताव रखा है।

रिलायंस लघु और मध्यम उद्यमों (एसएमई) की सहायता के लिए एक इको-सिस्टम विकसित करेगा और उद्यमियों को नई प्रौद्योगिकियों और इनोवेशंस को अपनाने के लिए प्रोत्साहित करेगा, जिससे अक्षय ऊर्जा और ग्रीन हाइड्रोजन का बेहतर उपयोग हो सके।

रिलायंस ने एक वक्तव्य में कहा है कि कंपनी की डीकार्बोनाइजेशन और ग्रीन इको-सिस्टम की पहल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन से प्रेरित है। रिलायंस ने कच्छ, बनासकांठा और धोलेरा में 100 गीगावॉट अक्षय ऊर्जा बिजली परियोजना के लिए भूमि की तलाश शुरू कर दी है।

कंपनी ने प्रशासन से कच्छ में 4.5 लाख एकड़ जमीन की मांग की है। रिलायंस इस एनर्जी प्रोजेक्ट में 60 हजार करोड़ का निवेश करेगी। इसके अलावा रिलायंस द्वारा मौजूदा परियोजनाओं और नए उपक्रमों में अगले 3 से 5 वर्षों में 25,000 करोड़ रुपए का निवेश किया जाएगा।

रिलायंस ने 3 से 5 वर्षों में जियो नेटवर्क को 5G में अपग्रेड करने के लिए 7,500 करोड़ रुपए और रिलायंस रिटेल में 5 वर्षों में 3,000 करोड़ रुपए का निवेश करने का भी प्रस्ताव दिया है।