शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. टेक्नोलॉजी
  3. आईटी न्यूज़
  4. Reliance Jio added 17.6 lakh new customers in October
Written By
Last Modified: सोमवार, 20 दिसंबर 2021 (23:36 IST)

Jio ने अक्टूबर में जोड़े 17.6 लाख नए ग्राहक, Vi और BSNL को हुआ नुकसान

Jio ने अक्टूबर में जोड़े 17.6 लाख नए ग्राहक, Vi और BSNL को हुआ नुकसान - Reliance Jio added 17.6 lakh new customers in October
नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी दूरसंचार कंपनी रिलायंस जियो (Reliance Jio) के मोबाइल ग्राहकों की संख्या अक्टूबर में 17.6 लाख बढ़ी। वहीं भारती एयरटेल (Bharti Airtel) और वोडाफोन आइडिया (Vodafone Idea) के ग्राहकों में संयुक्त रूप से 14.5 लाख की कमी आई।

भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) के सोमवार को जारी आंकड़ों के अनुसार भारती एयरटेल के ग्राहकों की संख्या अक्टूबर महीने में 4.89 लाख घटी, जबकि वोडाफोन आइडिया के ग्राहकों की संख्या 9.64 लाख कम हुई है।

ट्राई के अनुसार, रिलायंस जियो के मोबाइल फोन ग्राहकों की संख्या अक्टूबर में 17.61 लाख बढ़कर 42.65 करोड़ पर पहुंच गई। इसके पहले सितंबर महीने में कंपनी के 1.90 लाख ग्राहक छिटक गए थे। ट्राई के मासिक आंकड़ों के अनुसार देश की दूसरी सबसे बड़ी दूरसंचार कंपनी भारती एयरटेल के ग्राहकों की संख्या आलोच्य महीने में 4.89 लाख घटकर 35.39 करोड़ रही। एयरटेल ने सितंबर में 2.74 लाख नए ग्राहक जोड़े थे।

वोडाफोन आइडिया के ग्राहकों की संख्या अक्टूबर महीने में 9.64 लाख कम होकर 26.90 करोड़ रही। सितंबर महीने में कंपनी ने 10.77 लाख ग्राहक गंवाए थे। देश में टेलीफोन ग्राहकों की संख्या अक्टूबर 2021 में 0.04 प्रतिशत बढ़कर 118.96 करोड़ रही। आंकड़े के अनुसार ब्रॉडबैंड ग्राहकों की संख्या अक्टूबर में बढ़कर 79.8 करोड़ पर पहुंच गई।
ये भी पढ़ें
यूरोप में Corona के 5वें टीके Novovax को मिली मंजूरी