सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. Honda Dio Scooter, Dio Scooter
Written By
Last Modified: गुरुवार, 30 मार्च 2017 (22:38 IST)

होंडा के नए 'डियो' स्कूटर की कीमत 49132 रुपए

होंडा के नए 'डियो' स्कूटर की कीमत 49132 रुपए - Honda Dio Scooter, Dio Scooter
नई दिल्ली। होंडा मोटरसाइकल एंड स्कूटर्स इंडिया ने गुरुवार को अपने डियो स्कूटर के बीएस-4 मानक 2017 संस्करण को पेश किया। इसकी दिल्ली के शोरूम में कीमत 49132 रुपए  है।
 
कंपनी ने एक बयान में बताया कि नए स्कूटर में स्वचालित हेडलैंप ऑन की सुविधा भी होगी जो हर किसी परिस्थिति में दृश्यता को बेहतर रखेगा।
 
कंपनी के बिक्री एवं विपणन उपाध्यक्ष यदविंदर सिंह गुलेरिया ने कहा कि नए डियो में कई खूबियों को जोड़ा गया है और यह पहले से बेहतर है। कंपनी ने डियो का पहला मॉडल 2002 में बाजार में उतारा था। (भाषा)
ये भी पढ़ें
नोटबंदी के दौरान जमा का ब्योरा मांगेगा आयकर विभाग