गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. HDFC increased loan rates, What will be impact of EMI
Written By
Last Modified: रविवार, 1 मई 2022 (16:06 IST)

एचडीएफसी ने ऋण दर 0.05 प्रतिशत बढ़ाई, बढ़ेगी EMI

एचडीएफसी ने ऋण दर 0.05 प्रतिशत बढ़ाई, बढ़ेगी EMI - HDFC increased loan rates, What will be impact of EMI
नई दिल्ली। आवासीय ऋण मुहैया कराने वाली कंपनी एचडीएफसी लिमिटेड ने अपनी बेंचमार्क ऋण दर को 0.05 प्रतिशत बढ़ा दिया है। इससे कंपनी से कर्ज ले चुके मौजूदा ग्राहकों के लिए मासिक किस्त (EMI) बढ़ जाएगी।
 
एचडीएफसी की ऋण दरों में की गई यह वृद्धि अन्य ऋणदाताओं द्वारा उठाए गए कदम के अनुरूप ही है। इससे पहले भारतीय स्टेट बैंक और बैंक ऑफ बड़ौदा ने भी अपनी ऋण दरों में वृद्धि की थी।
 
कंपनी ने रविवार को बयान में कहा, 'एचडीएफसी ने आवास ऋण पर अपनी खुदरा प्रमुख ऋण दर (आरपीएलआर) को एक मई, 2022 से 0.05 प्रतिशत बढ़ा दिया है।'
 
हालांकि नए ग्राहकों के लिए दरों में कोई बढ़ोतरी नहीं होगी। उनके लिए ब्याज दर कर्ज की राशि और अवधि के हिसाब से 6.70 से 7.15 प्रतिशत तक रहेगी। इससे पहले पिछले महीने एसबीआई और अन्य ऋणदाताओं ने बेंचमार्क ऋण दर में बढ़ोतरी की थी।
ये भी पढ़ें
कौन है Patiala Violence का मास्टरमाइंड बरजिंदर सिंह परवाना, जानिए कितने मामले दर्ज है?