• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. Gold Siver rates on Diwali
Written By
Last Updated : मंगलवार, 15 अक्टूबर 2019 (16:58 IST)

दिवाली से पहले बढ़ी सोने-चांदी की चमक, चांदी 1 हफ्ते के उच्चतम स्तर पर

दिवाली से पहले बढ़ी सोने-चांदी की चमक, चांदी 1 हफ्ते के उच्चतम स्तर पर - Gold Siver rates on Diwali
नई दिल्ली। दिवाली और धनतेरस से पहले जेवराती मांग आने से दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना मंगलवार को 200 रुपए चमककर 39,570 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। चांदी 450 रुपए की छलांग लगाकर करीब एक सप्ताह के उच्चतम स्तर 47,100 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई।
 
विदेशों में दोनों कीमती धातुओं में रही मामूली गिरावट का असर स्थानीय बाजार पर नहीं दिखा। लंदन एवं न्यूयॉर्क से मिली जानकारी के अनुसार, सोना हाजिर 0.1 प्रतिशत लुढ़ककर 1,490.70 डॉलर प्रति औंस रह गया। दिसंबर का अमेरिकी सोना वायदा 1.20 डॉलर चढ़कर 1,498.80 डॉलर प्रति औंस बोला गया।
 
बाजार विश्लेषकों ने बताया कि ब्रेक्जिट पर इस सप्ताह के अंत में होने वाली बैठक से पहले निवेशकों की सतर्कता के कारण आज सोने में मामूली गिरावट देखी गयी। गुरुवार और शुक्रवार को ब्रिटेन और यूरोपीय संघ के बीच होने वाली बैठक में यह तय होगा कि ब्रिटेन यूरोपीय संघ से बिना किसी समझौते के बाहर होगा या उनके बीच कोई समझौता होगा।
 
अंतरराष्ट्रीय बाजार में चांदी हाजिर भी 0.2 प्रतिशत लुढ़ककर 17.61 डॉलर प्रति औंस पर आ गई।
ये भी पढ़ें
लगातार तीसरे दिन शेयर बाजार में उछाल, सेंसेक्स में 292 अंकों की बढ़त