खुशखबर, सस्ता सोना हुआ, चांदी में भी गिरावट
नई दिल्ली। विदेशी बाजारों में मिलाजुला रुख रहने के बीच स्थानीय स्तर पर पीली धातु की खुदरा जेवराती मांग सुस्त पड़ने से दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना लगातार चौथे दिन गिरावट में रहता हुआ 70 रुपए फिसलकर 29,300 रुपए प्रति दस ग्राम पर आ गया। इसी बीच कमजोर औद्योगिक मांग जारी रहने से चांदी भी 200 रुपए फिसलकर 39,700 रुपए प्रति किलोग्राम बोली गई।
लंदन से मिली जानकारी के अनुसार सोना हाजिर 3.60 डॉलर चमककर 1,269.75 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। हालांकि इस दौरान अमेरिका सोना वायदा में 0.2 डॉलर की मामूली गिरावट दर्ज की गई और यह 1,271.2 डॉलर प्रति औंस पर आ गया।
बाजार विश्लेषकों के अनुसार एशियाई शेयर बाजारों के गिरावट में रहने और अमेरिकी फेडरल रिजर्व की बैठक से पहले दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं की तुलना में डॉलर के कमजोर होने से दोनों कीमती धातुओं को बढ़त मिली है। हालांकि फेड रिजर्व की बुधवार को संपन्न होने वाली बैठक में ब्याज दर बढाए जाने की संभावना से सोने पर दबाव भी बना हुआ है। इस दौरान चांदी भी 0.02 डॉलर चमककर 17.16 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई। (वार्ता)