सोने-चांदी के भावों में तेजी, इतने बढ़े दाम
नई दिल्ली। दिल्ली सर्राफा बाजार में बुधवार को सोना 251 रुपए की तेजी के साथ 52,149 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। एचडीएफसी सिक्युरिटीज ने इसकी जानकारी दी। इससे पिछले सत्र में सोना 51,898 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।
चांदी भी 261 रुपए बढ़कर 69,211 रुपए प्रति किलोग्राम हो गई जो पहले 68,950 रुपये प्रति किलोग्राम बोली गई। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना और चांदी के भाव क्रमश: 1,931.60 डॉलर प्रति औंस और 26.70 डॉलर प्रति औंस पर अपरिवर्तित बने रहे।
एचडीएफसी सिक्यूूरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा कि मिले जुले वैश्विक संकेतों के कारण सोने की कीमतों में सीमित दायरे में घट बढ़ हुई। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस से पीड़ित लोगों की बढ़ती संख्या और अमेरिका-चीन के बढ़ते तनाव ने गिरावट पर अंकुश लगाए रखा। (भाषा)