सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. Gold silver
Written By
Last Modified: सोमवार, 2 जुलाई 2018 (18:17 IST)

नरम मांग से सोना फिसला, चांदी में भी गिरावट

नरम मांग से सोना फिसला, चांदी में भी गिरावट - Gold silver
नई दिल्ली। कमजोर वैश्विक रुख के बीच स्थानीय आभूषण कारोबारियों की नरम मांग से सोमवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 20 रुपए गिरकर 31,400 रुपए प्रति 10 ग्राम पर रहा।
 
औद्योगिक इकाइयों एवं सिक्का निर्माताओं का उठाव घटने से चांदी पर दबाव देखा गया। चांदी 250 रुपए गिरकर 40,350 रुपए प्रति किलोग्राम रह गई। बाजार सूत्रों ने कहा कि अमेरिकी मुद्रा के मजबूत रहने के साथ वैश्विक स्तर पर सोने में नरम रुख रहा। पिछले हफ्ते आए अमेरिकी मुद्रास्फीति के आंकड़ों ने फेडरल रिजर्व के भविष्य में ब्याज दरों में वृद्धि किए जाने के नजरिए का समर्थन किया जिसके चलते डॉलर मजबूत हुआ।
 
वैश्विक स्तर पर सिंगापुर में सोना 0.37 प्रतिशत गिरकर 1,247.80 डॉलर प्रति औंस पर रहा जबकि चांदी 1.06 प्रतिशत गिरकर 15.92 डॉलर प्रति औंस पर रही। इसके अलावा स्थानीय आभूषण कारोबारियों एवं खुदरा विक्रेताओं की नरम मांग से भी सोने के भाव में गिरावट रही। 
 
राष्ट्रीय राजधानी में 99.9 प्रतिशत और 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 20-20 रुपए गिरकर 31,400 रुपए और 31,250 रुपए प्रति 10 ग्राम पर रहा। पिछले 2 कारोबारी सत्रों में सोना 230 रुपए गिरा था, हालांकि 8 ग्राम वाली गिन्नी 24,800 रुपए प्रति इकाई पर टिकी रही।
 
चांदी हाजिर 250 रुपए गिरकर 40,350 रुपए प्रति किलोग्राम और साप्ताहिक डिलीवरी 185 रुपए गिरकर 39,040 रुपए प्रति किलोग्राम पर रह गई, वहीं दूसरी ओर चांदी सिक्का लिवाल और बिकवाल क्रमश: 75,000 रुपए और 76,000 रुपए प्रति सैकड़ा के पूर्वस्तर पर रहा। (भाषा)
ये भी पढ़ें
सुषमा के समर्थन में उतरे राजनाथ, अभद्र शब्दों का इस्तेमाल गलत