शुक्रवार, 10 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. Gold, silver
Written By
Last Modified: मंगलवार, 7 फ़रवरी 2017 (18:56 IST)

सोना-चांदी उच्चतम स्तर पर

सोना-चांदी उच्चतम स्तर पर - Gold, silver
नई दिल्ली। बढ़ती भू-राजनीतिक अनिश्चितता के बीच वैश्विक स्तर पर पीली धातु में गत दिवस आई बड़ी तेजी का असर मंगलवार को दिल्ली सर्राफा बाजार पर दिखा, जहां सोना 200 रुपए चमककर तीन महीने के उच्चतम स्तर 29,850 रुपए प्रति दस ग्राम तथा चांदी 350 रुपए उछलकर 42,800 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। 
    
यह दोनों कीमती धातुओं का पिछले साल 10 नवंबर के बाद का उच्चतम स्तर है। सोना लगातार दूसरे दिन तथा चांदी तीसरे दिन चढ़ी है। लंदन और न्यूयॉर्क से मिली जानकारी के अनुसार, सोमवार को कारोबार के दौरान सोना हाजिर एक समय 1,235.73 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया था, जो पिछले साल 11 नवंबर के बाद का उच्चतम स्तर है।

हालांकि आज एशियाई बाजारों में तेजी के साथ शुरुआत करने के बाद इसमें कुछ गिरावट रही और यह 3.70 डॉलर टूटकर 1,229.40 डॉलर प्रति औंस बोला गया। 
 
बाजार विश्लेषकों ने बताया कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के कुछ बड़े फैसलों की वजह से अंतरराष्ट्रीय भू-राजनीतिक अनिश्चितता की स्थिति पैदा हो गई है। इससे निवेशक सुरक्षित निवेश मानी जाने वाली पीली धातु में पैसा लगा रहे हैं, जिससे इसके दाम बढ़े हैं। 
     
अप्रैल का अमेरिकी सोना वायदा आज भी बढ़त में रहा। यह 0.7 डॉलर चमककर 1,232.8 डॉलर प्रति औंस बोला गया। वहीं चांदी हाजिर 0.12 डॉलर लुढ़ककर 17.58 डॉलर प्रति औंस के भाव बिकी। (वार्ता)