सोना 260 और चांदी 160 रुपए कमजोर
नई दिल्ली। त्योहारी सीजन के बावजूद स्थानीय स्तर पर मांग सुस्त रहने से बुधवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 260 रुपए गिरकर साढ़े 3 महीने के निचले स्तर 30,150 रुपए प्रति 10 ग्राम पर आ गया। चांदी भी 160 रुपए लुढ़ककर 42,590 रुपए प्रति किलोग्राम बोली गई।
लंदन एवं न्यूयॉर्क से प्राप्त जानकारी के अनुसार सोना हाजिर 1.85 डॉलर चढ़कर 1,255.95 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। पिछले कारोबारी सत्र में यह आधे फीसदी से अधिक गिर गया था। अमेरिकी सोना का दिसंबर वायदा भी 1.5 डॉलर ऊपर 1257.40 डॉलर प्रति औंस बोला गया।
विश्लेषकों के अनुसार अमेरिका में अर्थव्यवस्था में सुधार के संकेत मिलने के बाद दिसंबर में ब्याज दर बढ़ोतरी की आशंका प्रबल हुई है जिससे इसमें नरमी जारी है। हालांकि बुधवार को डॉलर में 0.1 प्रतिशत गिरावट आने से कीमती धातुओं में मामूली सुधार देखा गया। इस बीच लंदन में चांदी हाजिर 0.03 डॉलर चढ़कर 17.53 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई। (वार्ता)