मंगलवार, 5 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. Gold on 15 months new high
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , शुक्रवार, 16 फ़रवरी 2018 (15:37 IST)

सोना सवा साल के उच्चतम स्तर पर, चांदी लुढ़की

सोना सवा साल के उच्चतम स्तर पर, चांदी लुढ़की - Gold on 15 months new high
नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर दोनों कीमती धातुओं में तेजी और घरेलू बाजार में ग्राहकी आने से शुक्रवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 170 रुपए चमककर सवा साल के उच्चतम स्तर 31,820 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। औद्योगिक मांग सुस्त रहने से चांदी हालांकि 590 रुपए लुढ़ककर 39,380 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गई।
 
दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं की तुलना में डॉलर में आई गिरावट से विदेशी बाजारों में सोना मजबूत हुआ है। सोना हाजिर 4.58 डॉलर चढ़कर 1,358.55 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। अप्रैल का अमेरिकी सोना वायदा भी 6.2 डॉलर की मजबूती के साथ 1,361.50 डॉलर प्रति औंस बोला गया।
 
अंतरराष्ट्रीय बाजार में चांदी हाजिर भी 0.05 डॉलर की तेजी के साथ 16.87 डॉलर प्रति औंस बोली गई, हालांकि घरेलू स्तर पर सिक्का निर्माताओं की मांग कमजोर पड़ने से चांदी दबाव में रही। (वार्ता) 
ये भी पढ़ें
पीएनबी घोटाले में यूनियन बैंक के 1900 करोड़ फंसे