शुक्रवार, 27 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. Gold Bond
Written By
Last Updated : शनिवार, 22 दिसंबर 2018 (00:23 IST)

स्वर्ण बॉण्ड की नई श्रृंखला की कीमत 3,119 रुपए प्रति ग्राम

स्वर्ण बॉण्ड की नई श्रृंखला की कीमत 3,119 रुपए प्रति ग्राम - Gold Bond
नई दिल्ली। सरकार ने सोमवार से खुल रहे सरकरी स्वर्ण बॉण्ड की नई श्रृंखला के लिए 3,119 रुपए प्रति ग्राम की कीमत तय की है।
 
 
वित्त मंत्रालय ने शुक्रवार को कहा कि सरकारी स्वर्ण बॉण्ड 2018-19 की श्रृंखला-4, 24 से 28 दिसंबर 2018 की अवधि के लिए खुली रहेगी। सरकार ने ऑनलाइन आवेदन करने वाले और डिजिटल माध्यम से भुगतान करने वाले निवेशकों को 50 रुपए प्रति ग्राम की छूट देने को भी मंजूरी दी है। ऐसे निवेशकों के लिए सरकारी स्वर्ण बॉण्ड की कीमत 3,069 रुपए प्रति ग्राम होगी।
 
सरकारी स्वर्ण बॉण्ड एक विशिष्ट कैलेंडर के तहत फरवरी 2019 को छोड़ अक्टूबर 2018 से हर महीने जारी किया जाना है। इन बॉण्डों की बिक्री बैंकों, स्टॉक होल्डिंग कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड, चुने गए डाकघरों और एनएसई एवं बीएसई के जरिए की जाएगी।
ये भी पढ़ें
राजीव गांधी के भारत रत्न पर AAP में मचा घमासान, अलका लांबा की पार्टी से छुट्टी