गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. Gold and Silver price
Written By
Last Modified: सोमवार, 29 अप्रैल 2019 (15:56 IST)

33000 हजार पर पहुंचा सोना, चांदी के दाम 50 रुपए गिरे

33000 हजार पर पहुंचा सोना, चांदी के दाम 50 रुपए गिरे - Gold and Silver price
नई दिल्ली। वैश्विक स्तर पर दोनों कीमती धातुओं में गिरावट के बीच स्थानीय जेवराती मांग आने से दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 30 रुपए चढ़कर एक बार फिर 33,000 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया जबकि चांदी 50 रुपए लुढ़ककर 38,700 रुपए प्रति किलोग्राम रह गई।
 
विदेशों से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को सोना हाजिर 4.20 डॉलर टूटकर 1,281.60 डॉलर प्रति औंस रह गया। जून का अमेरिकी सोना वायदा भी 5.10 डॉलर की गिरावट के साथ 1,283.70 डॉलर प्रति औंस बोला गया।
 
बाजार विश्लेषकों का कहना है कि अमेरिका में ब्याज दरों में कटौती की संभावना के मद्देनजर पिछले कारोबारी दिवस पर एक सप्ताह के उच्चतम स्तर पर पहुंचने वाली पीली धातु पर सोमवार को मुनाफा वसूली का दबाव रहा।
 
अमेरिकी फेडरल रिजर्व इस सप्ताह नीतिगत दरों पर बैठक कर रहा है। संभावना है कि वह ब्याज दरों में वृद्धि का सिलसिला तोड़ते हुए इसमें कटौती कर सकता है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में चांदी हाजिर 0.06 डॉलर फिसलकर 14.97 डॉलर प्रति औंस रह गई।
ये भी पढ़ें
राहुल गांधी का ऐलान, दी जाएंगी 22 लाख सरकारी नौकरियां