बुधवार, 9 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. Gold and silver declined due to weak demand
Last Modified: नई दिल्ली , बुधवार, 9 अक्टूबर 2024 (20:05 IST)

कमजोर मांग से सोने में आई गिरावट, चांदी भी लुढ़की, जानिए क्‍या रहे भाव...

Gold and silver
Gold and Silver Price : कमजोर घरेलू मांग के बीच राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में बुधवार को सोने में लगातार दूसरे दिन गिरावट आई। सोना 600 रुपए गिरकर 77700 रुपए प्रति 10 ग्राम रह गया। वहीं चांदी की कीमत भी 2800 रुपए लुढ़ककर 91200 रुपए प्रति किलोग्राम रही, जो एक दिन पहले 94000 रुपए प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी।
 
मंगलवार को सोना 78,300 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। अखिल भारतीय सर्राफा संघ के अनुसार, चांदी की कीमत भी 2,800 रुपए लुढ़ककर 91,200 रुपए प्रति किलोग्राम रही जो एक दिन पहले 94,000 रुपए प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी। इस बीच, 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 600 रुपए गिरकर 77,300 रुपए प्रति 10 ग्राम रह गया।
सर्राफा कारोबारियों ने कहा कि घरेलू मांग में सुस्ती के कारण सोने की कीमतों में गिरावट आई है। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) के वायदा कारोबार में दिसंबर आपूर्ति वाले सोने के अनुबंध की कीमत 29 रुपए बढ़कर 75,190 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई। एक्सचेंज में दिसंबर आपूर्ति वाले चांदी अनुबंध की कीमत भी 754 रुपए बढ़कर 89,483 रुपए प्रति किलोग्राम हो गई। एशियाई कारोबारी घंटों में कॉमेक्स वायदा 0.03 प्रतिशत गिरकर 2,634.50 डॉलर प्रति औंस पर आ गया।
एचडीएफसी सिक्योरिटीज में वरिष्ठ जिंस विश्लेषक सौमिल गांधी ने कहा, सुरक्षित निवेश के तौर पर प्रीमियम कम होने से बुधवार को सोने की कीमतों में गिरावट जारी रही और अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में और अधिक कटौती की संभावना कम हो गई। हालांकि अंतरराष्ट्रीय बाजारों में चांदी 0.75 प्रतिशत बढ़कर 30.83 डॉलर प्रति औंस पर बोली गई। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour
ये भी पढ़ें
Ratan Tata ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती, जानिए कैसा है स्वास्थ्य