बुधवार, 2 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. त्योहारी मांग बढ़ने से सोना 241 रुपए चढ़ा, चांदी 161 रुपए चमकी
Written By
Last Updated : शनिवार, 14 नवंबर 2020 (00:01 IST)

त्योहारी मांग बढ़ने से सोना 241 रुपए चढ़ा, चांदी 161 रुपए चमकी

Delhi Sarafa Bazar
नई दिल्ली। दीवाली और धनतेरस के मौके पर त्योहारी मांग बढ़ने के कारण दिल्ली सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोने की कीमत 241 रुपए बढ़कर 50,425 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने इसकी जानकारी दी। इससे पहले गुरुवार को सोना 50,184 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। इसी तरह चांदी की कीमत भी 161 रुपए की तेजी के साथ 62,542 रुपए प्रति किलोग्राम हो गई।

इससे पहले गुरुवार को चांदी 62,381 रुपए प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी। दीवाली से पहले धनतेरस के मौके पर सोने और चांदी सहित अन्य बहुमूल्य वस्तुओं की खरीद को शुभ माना जाता है। वैश्विक बाजार में सोना तेजी के साथ 1,880 डॉलर प्रति औंस हो गया तथा चांदी 24.32 डॉलर प्रति औंस पर अपरिवर्तित रही।

मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के उपाध्यक्ष (जिंस शोध) नवनीत दमानी ने कहा, कोरोनावायरस (Coronavirus) के संभावित टीके को लेकर लोगों की उम्मीदों को वैश्विक स्तर पर इस महामारी की बढ़ती संख्या से कुछ झटका लगा और आर्थिक प्रभावों को लेकर चिंताओं के बढ़ने से सोने की कीमतों में स्थिरता दिखाई दी।
उन्होंने कहा कि बाजार में बहुत अधिक डर है, क्योंकि अमेरिका के कई राज्यों में कोरोनोवायरस के मामले दोगुने हो गए हैं, जिसकी वजह से बहुमूल्य धातुओं की लिवाली बढ़ गई।(भाषा)