शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. सोने में 454 रुपए की तेजी, चांदी 751 रुपए उछली, जानिए क्‍या रहे भाव...
Written By
Last Modified: मंगलवार, 6 अक्टूबर 2020 (20:51 IST)

सोने में 454 रुपए की तेजी, चांदी 751 रुपए उछली, जानिए क्‍या रहे भाव...

Delhi Sarafa Bazar | सोने में 454 रुपए की तेजी, चांदी 751 रुपए उछली, जानिए क्‍या रहे भाव...
नई दिल्ली। रुपए की विनिमय दर में गिरावट के बीच दिल्ली सर्राफा बाजार (Delhi Sarafa Bazar) में सोने (Gold) का भाव मंगलवार को 454 रुपए बढ़कर 51,879 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया। वहीं चांदी (Silver) भी 751 रुपए के उछाल के साथ 63,127 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई।

एचडीएफसी सिक्युरिटीज ने यह जानकारी दी है। पिछले कारोबारी दिवस में सोना 51,425 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। इसी तरह सर्राफा बाजार में चांदी भी 751 रुपए के उछाल के साथ 63,127 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई जो पिछले कारोबारी सत्र में 62,376 रुपए प्रति किग्रा रही थी।

एचडीएफसी सिक्युरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (कमोडिटी) तपन पटेल ने कहा, रुपए के मूल्य में गिरावट आने के बीच दिल्ली में 24 कैरेट सोने की हाजिर कीमत में 454 रुपए की तेजी आई।मंगलवार को रुपए का आरंभिक लाभ लुप्त हो गया और अमेरिकी डॉलर के मुकाबले यह 17 पैसे की गिरावट के साथ 73.46 रुपए प्रति डॉलर (प्रारंभिक आंकड़ा) पर बंद हुआ।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना मामूली गिरावट के साथ 1,910 डॉलर प्रति औंस रह गया, जबकि चांदी 24.25 डॉलर प्रति औंस पर अपरिवर्तित रही।(भाषा)
ये भी पढ़ें
स्वास्थ्य मंत्रालय ने त्योहारी मौसम के लिए जारी की SOP, निषिद्ध क्षेत्रों से बाहर कार्यक्रमों की अनुमति