शुक्रवार, 29 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. कम हुआ ईरान-अमेरिका के बीच तनाव, सोना फिसला, चांदी में तेजी
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 10 जनवरी 2020 (17:15 IST)

कम हुआ ईरान-अमेरिका के बीच तनाव, सोना फिसला, चांदी में तेजी

Delhi Sarafa Bazar | कम हुआ ईरान-अमेरिका के बीच तनाव, सोना फिसला, चांदी में तेजी
नई दिल्ली। विदेशों में पीली धातु में रही नरमी के बीच दिल्ली सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोना 70 रुपए टूटकर 1 सप्ताह के निचले स्तर 41,100 रुपए प्रति 10 ग्राम पर आ गया, वहीं चांदी 25 रुपए चमककर 47,850 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई।

अमेरिका और ईरान के बीच तनाव घटने से वहां सोना हाजिर 1.60 डॉलर फिसलकर 1,550.70 डॉलर प्रति औंस पर आ गया। फरवरी का अमेरिकी सोना वायदा भी 1.20 डॉलर की गिरावट में 1,553.10 डॉलर प्रति औंस बोला गया।

बाजार विश्लेषकों ने बताया कि पश्चिम एशिया में तनाव कम होने से सुरक्षित निवेश के रूप में सोने का आकर्षण कम हुआ है, साथ ही डॉलर की मजबूती ने भी पीली धातु पर दबाव डाला। अंतरराष्ट्रीय बाजार में चांदी हाजिर 0.02 डॉलर की नरमी के साथ 17.89 डॉलर प्रति औंस पर आ गई।
ये भी पढ़ें
बाजार में रही तेजी, सेंसेक्स 147 अंक, निफ्टी 41 अंक चढ़ा