शुक्रवार, 27 सितम्बर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. सोने का भाव 35 रुपए टूटा, चांदी हुई मजबूत
Written By
Last Updated : बुधवार, 27 नवंबर 2019 (17:17 IST)

सोने का भाव 35 रुपए टूटा, चांदी हुई मजबूत

Delhi Sarafa Bazar | सोने का भाव 35 रुपए टूटा, चांदी हुई मजबूत
नई दिल्‍ली। रुपए की मजबूती के चलते स्थानीय सर्राफा बाजार में बुधवार को सोने का भाव 35 रुपए गिरकर 38503 रुपए प्रति 10 ग्राम पर रह गया। हालांकि चांदी के भाव में 147 रुपए की तेजी रही। एचडीएफसी सिक्युरिटीज के अनुसार, मूल्यवान धातु का भाव इससे पहले मंगलवार को 38538 रुपए पर बंद हुआ था।

हालांकि चांदी की कीमत 147 रुपए बढ़कर 45345 रुपए किलो पर पहुंच गई। एक दिन पहले मंगलवार को यह 45198 रुपए रही थी। एचडीएफसी सिक्युरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा, रुपए की विनिमय दर में गिरावट के कारण दिल्ली में 24 कैरेट सोने का भाव 35 रुपए टूटा।

डॉलर के मुकाबले रुपया लगातार दूसरे दिन कारोबार के दौरान करीब 15 पैसे मजबूत हुआ। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में अमेरिकी करेंसी के मुकाबले रुपया शुरुआती कारोबार में 10 पैसे मजबूत होकर 71.40 पर पहुंच गया। घरेलू शेयर बाजारों में अच्छी शुरुआत तथा पूंजी प्रवाह बने रहने से निवेशकों की धारणा मजबूत हुई।

वैश्विक बाजार में सोना और चांदी दोनों में गिरावट रही और इनके भाव क्रमश: 1459 डॉलर प्रति औंस और 17.02 डॉलर प्रति औंस रहे। पटेल ने कहा, अमेरिका-चीन व्यापार वार्ता के सकारात्मक नतीजे पर पहुंचने की उम्मीद में अंतरराष्ट्रीय बाजारों के अनुरूप घरेलू बाजार में सोने के भाव में नरमी रही।
ये भी पढ़ें
बांग्लादेश में 2016 कैफे हमला मामले में 7 संदिग्धों को फांसी की सजा