• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. Delhi Sarafa Bazar
Written By
Last Modified: मंगलवार, 30 जुलाई 2019 (17:14 IST)

वैश्विक स्तर पर तेजी से सोना चमका, चांदी भी चढ़ी

Gold
नई दिल्ली। वैश्विक स्तर पर कीमती घातुओं में रही तेजी के बल दिल्ली सर्राफा बाजार में मंगलवार  को सोना 160 रुपए चढ़कर  35,880 रुपए प्रति 10 ग्राम पर रहा। चांदी 150 रुपए की तेजी के साथ 42,050 रुपए प्रति किलोग्राम बोली गई।

विदेशी बाजारों में सोने में तेजी रही। वैश्विक स्तर पर आज सोना हाजिर 0.08 प्रतिशत बढ़कर 1427.80 डॉलर प्रति औंस पर रहा। अगस्त का अमेरिकी सोना वायदा 0.59 प्रतिशत बढ़कर 1,428.80 डॉलर प्रति औंस पर रहा।

बाजार विश्लेषकों के अनुसार अमेरिकी फेडरल रिजर्व की 30 और 31 जुलाई को होने वाली बैठक में ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद दिख रही है। ऐसे में निवेशक सुरक्षित निवेश कही जाने वाली पीली धातु में पैसा लगा रहे हैं। अंतरराष्ट्रीय बाजार में चांदी हाजिर 0.12 प्रतिशत चढ़कर 16.47 डॉलर प्रति औंस पर रही।
ये भी पढ़ें
महाराष्ट्र में विपक्ष के 4 विधायकों ने दिए इस्तीफे