सोना 36 हजार होने को बेताब, चांदी 855 रुपए उछली, जानिए कितने चढ़े भाव
नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कीमती धातुओं में पिछले सत्र रही जबरदस्त तेजी के कारण शुक्रवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 36 हजार रुपए प्रति 10 ग्राम की ओर लपकते हुए 280 रुपए चढ़कर 35,950 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। इस दौरान चांदी 855 रुपए की बड़ी छलांग लगाकर 42,035 रुपए प्रति किलोग्राम बोली गई।
वैश्विक स्तर पर पिछले दिवस कीमती धातुओं में जबदरस्त तेजी दर्ज की गई थी। हालांकि आज इसमें थोड़ी नरमी रही। सोना हाजिर 0.54 प्रतिशत उतरकर 1,438.28 डॉलर प्रति औंस बोला गया। अगस्त का अमेरिकी सोना वायदा 0.89 प्रतिशत चढ़कर 1,438.90 डॉलर प्रति औंस बोला गया।
विश्लेषकों के अनुसार, अमेरिका के ईरान के ड्रोन को मार गिराने के बाद तनाव बढ़ने की आशंका में तेल और सोना जैसे क्षेत्र में सुरक्षित निवेश की वजह से यह तेजी आई है। विदेशों में चांदी 0.03 प्रतिशत उतरकर 16.33 डॉलर प्रति औंस पर रही।