मंगलवार, 7 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. Car GST
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 21 जुलाई 2017 (17:15 IST)

पांच लाख रुपए वाली कारों पर कर नहीं होगा कम

पांच लाख रुपए वाली कारों पर कर नहीं होगा कम - Car GST
नई दिल्ली। सरकार ने शुक्रवार को कहा कि देश में वस्तु एवं सेवाकर (जीएसटी) लागू होने के बाद 5 लाख रुपए श्रेणी वाली कारों पर कर हटाने अथवा कम करने का कोई प्रस्ताव नहीं है।
 
लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में वित्त राज्यमंत्री संतोष गंगवार ने शुक्रवार को कहा कि वर्तमान समय में 5 लाख रुपए की श्रेणी के अंतर्गत आने वाली कारों/ वाहनों पर कर हटाने या कम करने का कोई प्रस्ताव नहीं है। 
 
उन्होंने यह भी कहा कि जीएसटी लागू होने के बाद देश में हाइब्रीड मोटर वाहनों को छोड़कर अन्य वाहनों पर अप्रत्यक्ष करों में कोई वृद्धि नहीं की गई है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
पाक के साथ भी उ. कोरिया की तरह 'दुराग्रही देश' जैसा व्यवहार हो