शुक्रवार, 27 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. Budget 2019
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 1 फ़रवरी 2019 (10:57 IST)

बजट से पहले शुरुआती कारोबार में रुपया नौ पैसे टूटा

बजट से पहले शुरुआती कारोबार में रुपया नौ पैसे टूटा - Budget 2019
मुंबई। अंतरिम बजट से पहले की सतर्कता तथा अमेरिकी मुद्रा की मजबूती से रुपया शुक्रवार को अंतर बैंकिंग मुद्रा बाजार में शुरुआती कारोबार में 9 पैसे कमजोर होकर 71.17 रुपए प्रति डॉलर पर रहा।
 
कारोबारियों ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अन्य प्रमुख मुद्राओं की तुलना में डॉलर के मजबूत होने तथा अंतरिम बजट से पहले की अनिश्चितताओं तथा कच्चे तेल की कीमतें बढ़ने से रुपये पर दबाव देखा गया ।
 
वित्तमंत्री पीयूष गोयल दिन में 11 बजे लोकसभा में 2019-20 का अंतरिम बजट पेश करने वाले हैं। रुपया 71.08 पर खुला लेकिन कुछ ही देर में गिरकर 71.17 रुपए प्रति डॉलर पर आ गया। बृहस्पतिवार को रुपया चार पैसे की तेजी के साथ 71.08 रुपए प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।
 
 
नई दिल्ली। नई दिल्ली। केंद्रीय वित्त मंत्री अनुपस्थिति में वित्त मंत्रालय का प्रभार संभाल रहे पीयूष गोयल शुक्रवार को सुबह 11 बजे संसद में बजट पेश किया। बजट से पेश करते हुए उन्होंने कहा...