सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. Bajaj Auto's new motorcycle
Written By
Last Updated : शनिवार, 11 मई 2019 (00:24 IST)

बजाज ने लांच की नई एवेंजर स्ट्रीट 160 एबीएस, कीमत 82 हजार रुपए

Bajaj Auto's new motorcycle। बजाज ने लांच की नई एवेंजर स्ट्रीट 160 एबीएस, कीमत 82 हजार रुपए - Bajaj Auto's new motorcycle
नई दिल्ली। मोटरसाइकल बनाने वाली प्रमुख कंपनी बजाज ऑटो ने एबीएस से लैस नई एवेंजर स्ट्रीट 160 मोटरसाइकल लांच की है।
 
कंपनी ने शुक्रवार को यहां जारी बयान में कहा कि स्पोर्टी लुक वाली नई एवेंजर स्ट्रीट 160 में सिंगल चैनल एबीएस के साथ एलईडी डीआरएल्स और रोडस्टर डिजाइन हेडलैम्प, बड़े बैज के साथ नए ग्राफिक्स, कम ऊंचे और लंबे प्रोफाइल, काले अलॉय व्हील एवं रबरयुक्त रियर ग्रैब है।
 
इसकी दिल्ली में सभी कर सहित एक्स शोरूम कीमत 82,253 रुपए है। इस मोटरसाइकल में नया 160.4 सीसी का इंजन है। इसमें 5 स्पीड गियर हैं। (वार्ता)