गुरुवार, 10 जुलाई 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. Apple appoints Indian origin Sabih Khan as COO
Last Updated :नई दिल्ली , बुधवार, 9 जुलाई 2025 (16:14 IST)

Apple ने भारतीय मूल के सबीह खान को किया सीओओ नियुक्त, जेफ विलयम्स की लेंगे जगह

Apple
Apple appoints Indian origin: एप्पल (Apple) इंक ने भारतीय मूल के सबीह खान को मुख्य परिचालन अधिकारी (COO) नियुक्त किया है। आईफोन विनिर्माता (iPhone manufacturer) कंपनी ने बयान में बताया कि एप्पल में 30 वर्ष से सेवारत खान (58) वर्तमान में वरिष्ठ उपाध्यक्ष-परिचालन हैं। वे इस महीने के अंत में जेफ विलयम्स (Jeff Williams) की जगह लेंगे।ALSO READ: एक दूसरे की कितनी मदद कर सकते हैं भारत और एप्पल
 
जन्म उत्तरप्रदेश के मुरादाबाद में हुआ : एप्पल में शामिल होने से पहले 1995 में उन्होंने जीई प्लास्टिक्स में 'एप्लिकेशन डेवलपमेंट इंजीनियर' और प्रमुख 'अकाउंट टेक्निकल लीडर' के रूप में काम किया। खान का जन्म उत्तरप्रदेश के मुरादाबाद में 1966 में हुआ। अमेरिका में बसने से पहले उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा सिंगापुर में पूरी की। उन्होंने टफ्ट्स विश्वविद्यालय से अर्थशास्त्र एवं मैकेनिकल इंजीनियरिंग में दोहरी स्नातक उपाधियां और रेनसेलर पॉलिटेक्निक संस्थान (आरपीआई) से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में स्नातकोत्तर उपाधि प्राप्त की है।ALSO READ: एप्पल सीईओ टिम कुक का ऐलान, जून तिमाही में अमेरिका में बेचे जाने वाले अधिकतर आईफोन भारत में बनेंगे
 
खान ने करीब 3 दशक तक कंपनी में महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाई हैं। 2019 में उन्हें कंपनी का वरिष्ठ उपाध्यक्ष (परिचालन) बनाया गया था। पिछले 6 वर्ष में उन्होंने एप्पल की वैश्विक आपूर्ति श्रृंखला का नेतृत्व किया और योजना, खरीद, विनिर्माण, लॉजिस्टिक्स एवं उत्पाद पूर्ति की देखरेख की है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
संसदीय समिति की बैठक में छाया रहा विमानन सुरक्षा का मुद्दा, हवाई किराए में कमी का होगा प्रयास