अमूल बाजार में उतारेगी ऊंटनी के दूध की 200 मिली की बोतल, कीमत 25 रुपए प्रति बोतल
वडोदरा। दुग्ध उत्पाद बनाने वाली प्रमुख कंपनी अमूल के प्रबंध निदेशक आरएस सोढ़ी ने कहा कि कंपनी ने 1 सप्ताह के भीतर देश में पहली बार 200 मिली लीटर की बोतल में ऊंटनी का दूध पेश करने का फैसला किया है।
सोढ़ी ने सोमवार को कहा कि 200 मिलीलीटर ऊंटनी के दूध वाली इस बोतल की कीमत 25 रुपए प्रति बोतल होगी। उन्होंने कहा कि इसका निर्माण गांधीनगर में अमूल डेयरी के अत्याधुनिक विनिर्माण संयंत्र में किया जा रहा है।
सोढ़ी ने कहा कि इससे पहले इस साल के आरंभ यानी जनवरी में अमूल ने ऊंटनी के दूध को 500 मिलीलीटर के बोतल में बाजार में उतारा था। इसके प्रत्येक बोतल की कीमत 50 रुपए थी।