मंगलवार, 15 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Amul to sell camel milk
Written By
Last Modified: मुंबई , मंगलवार, 22 जनवरी 2019 (21:22 IST)

अब अमूल बाजार में बेचेगा ऊंटनी का दूध, जानिए क्या है इसके फायदे...

Amul
मुंबई। प्रमुख डेयरी कंपनी अमूल ने पहली बार गुजरात के बाजारों- गांधीनगर, अहमदाबाद और कच्छ में ऊंटनी के दूध को बाजार में उतारा है। अमूल ने इससे पहले ऊंटनी के दूध की चॉकलेट पेश की थी, जिसे ग्राहकों की अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है।
 
इस प्रमुख डेयरी कंपनी ने कहा कि इस दूध को कच्छ क्षेत्र से प्राप्त किया गया है। ऊंट का दूध 50 रुपए की कीमत पर 500 मिलीलीटर की पीईटी बोतलों में उपलब्ध होगा, और इसे ठंडा रखने की आवश्यकता है क्योंकि यह दूध तीन दिन तक की सेवन योग्य रह पाता है।
 
कंपनी ने कहा कि ऊंटनी के दूध को पचाना आसान है तथा इसके कई लाभ होने के साथ साथ यह काफी स्वास्थप्रद है, जैसे इसमें इंसुलिन जैसे प्रोटीन अधिक मात्रा है, जिससे यह मधुमेह के व्यक्तियों के लिए फायदेमंद है।
 
ये भी पढ़ें
राष्ट्रपति कोविंद ने 26 बच्चों को राष्ट्रीय पुरस्कारों से नवाजा