सोमवार, 28 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. धर्म-संसार
  2. ज्योतिष
  3. लाल किताब
  4. Surya dosh nivaran ke upay in hindi
Written By

रविवार के दिन करें एकमात्र उपाय, सूर्य दोष होगा दूर

ravivar ke upay
Astrology Raviwar ke upay : यदि आपकी कुंडली में सूर्य कमजोर है, सूर्य ग्रहण है, शनि के साथ है, तुला राशि में है, छठे, आठवें या 12वें भाव में होकर बुरा फल दे रहा है तो हमारे बताए रविवार के उपाय करें। रविवार भगवान विष्णु और सूर्यदेव का दिन होता है। हिन्दू धर्म में इसे सर्वश्रेष्ठ वार माना गया है। आओ जानते हैं कि रविवार के दिन कौन कौन से उपय कर सकते हैं लेकिन एकमात्र उपाय भी आजमाएं।
 
सूर्य दोष से मुक्ति का एकमात्र उपाय:- धन, यश, सेहत और तेजस्विता पाने के लिए 30 रविवार तक व्रत रखें। आप चाहें तो एक समय व्रत रखकर उत्तम भोजन या पकवान बनाकर खास सकते हैं जिससे शरीर को भरपुर ऊर्जा मिलती है लेकिन उपर से नमक नहीं खाना चाहिए। इस दिन चावल में दूध और गुड़ मिलाकर खाते हैं जिससे सूर्य के बुरे प्रभाव दूर होते हैं।
 
रविवार के अन्य उपाय:-
  • इस दिन भृकुटी पर लाल चंदन या हरि चंदन लगाएं।
  • सूर्यदोष हो तो गेहूं और गुड़ को लाल कपड़े में बांधकर दान करें।
  • सुख-शांति के लिए मिट्टी का लाल रंग का बंदर, जिसके हाथ खुले हो़, घर में सूर्य तरफ पीठ करके रखें।
  • रविवार को गायत्री मंत्र का कम से कम 108 बार जाप करना चाहिए। गायत्री का देवता सविता है। सविता अर्थात सूर्य।
  • रविवार को सूर्यदेव को अर्घ्य देना चाहिए। इससे रोग मिटते हैं और आंखों की ज्योति बढ़ती है।
  • इस दिन पूर्व, उत्तर और अग्निकोण में यात्रा कर सकते हैं। इस दिन पश्‍चिम और वायव्य दिशा में यात्रा न करें।
  • यह दिन गृहप्रवेश की दृष्टि से भी उचित है। कोई भी नया काम शुरू करने से पहले गुड़ या मिठाई खाएं और पानी पिएं।
ये भी पढ़ें
रवि प्रदोष व्रत की कथा