यदि आपकी मिथुन राशि है तो आपके लिए यहां लाल किताब के अनुसार कुछ जरूरी सलाह दी जा रही है। वायु तत्व प्रधान मिथुन राशि के कारक ग्रह चन्द्र, बुध और शुक्र माने गए हैं। मिथुन लग्न की बाधक राशि सिंह तथा बाधक ग्रह सूर्य है। लाल किताब के अनुसार तीसरे भाव में मिथुन राशि मानी गई है जिसके बुध का पक्का घर 6 और 7 माना गया है। लाल किताब की कुंडली अनुसार बुध के खराब या अच्छा होने की कई स्थितियां हैं।
मिथुन राशि का ग्रह बुध होता है। यदि आपकी कुंडली में बुध खराब है तो आप निम्नलिखित सावधानी और उपाय अपना सकते हैं। बुध खराब होने की नीचे अशुभ की निशानी दी गई है। इससे आप पता लगा सकते हैं कि आपका बुध खराब है या नहीं।
अशुभ की निशानी
*बहन, बुआ, मौसी को कष्ट।
*सूंघने की क्षमता कमजोर होना।
*चेचक, दिमाग के रोग, नाड़ी, जीभ, दांत की बीमारियां होना।