रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. धर्म-संसार
  2. ज्योतिष
  3. लाल किताब
  4. Lal kitab astrology 2020

Lal kitab ज्योतिष 2020 : यदि आपकी उम्र 28 से 34 के बीच है तो करें ये 5 उपाय

Lal kitab ज्योतिष 2020 : यदि आपकी उम्र 28 से 34 के बीच है तो करें ये 5 उपाय - Lal kitab astrology 2020
लाल किताब के अनुसार प्रत्येक ग्रह उम्र के एक विशेष वर्ष में जागृत होकर अच्छे या बुरे फल देता है। यदि आपकी उम्र 28 से लेकर 34 वर्ष के मध्य है तो आप निम्नलिखित 5 उपाय आजमाकर संपूर्ण वर्ष को शानदार तरीके से सफल बना सकते हैं।
 
 
इस उम्र में आमतौर पर मंगल का प्रभाव होता है। फिर बुध का चक्र प्रारंभ होता है। मंगल का चक्र होने के कारण वैसे को सब कुछ मंगलमय होता है लेकिन यदि मंगद बद अर्थात खराब है तो सावधान रहने की जरूरत है। यही उम्र आपके आगे का करियर और भविष्‍य तय करती है। यदि आप निम्नलिखित उपाय करते हैं तो इस वर्ष आप मनचाही सफलता अर्जित कर सकते हैं।
 
 
1.प्रतिदिन हनुमान चालीसा पढ़ना चाहिए।
2.थोड़ा बहुत गुड़ खाना और खिलाना चाहिए।
3.भाई एवं मित्रों से संबंध अच्छे रखना चाहिए और क्रोध न करें।
4.नीम के वृक्ष को प्रतिदिन जल चढ़ाकर उसकी पूजा करना चाहिए।
5.आंखों में सफेद सूरमा लगाएं, सफेद नहीं मिले तो खासकर मंगलवार को काला सूरमा लगाएं।