शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. लखीमपुर खीरी हिंसा
  4. लखीमपुर में पूर्व सांसद से पुलिस ने की अभद्रता, जबरन बाल घसीटते हुए जीप में बिठाया
Written By हिमा अग्रवाल
Last Updated : मंगलवार, 5 अक्टूबर 2021 (23:04 IST)

Lakhimpur Kheri : पूर्व BJP महिला सांसद के साथ UP पुलिस की अभद्रता, जबरन बाल घसीटते हुए जीप में बिठाया

Savitribai Phule | लखीमपुर में पूर्व सांसद से पुलिस ने की अभद्रता, जबरन बाल घसीटते हुए जीप में बिठाया
बहराइच। लखीमपुर में रविवार को डिप्टी सीएम व केंद्रीय गृह राज्यमंत्री के कार्यक्रम में काले झंडे दिखाने के दौरान बवाल हो गया था।
इस बवाल में बहराइच के भी 2 किसानों की मौत हुई। बहराइच पुलिस ने मृतक किसानों के घर आने-जाने वालों पर पैनी नजर रखी हुई है। आज मृतक किसान दलजीतसिंह के गांव बंजारन टांडा में बहराइच की पूर्व सांसद सावित्रीबाई फूले ने जाने की कोशिश की तो पुलिस ने उन्हें रोक लिया। पुलिस के साथ उनकी कहासुनी और नोकझोंक भी हुई।

 
बहराइच के तहसील नानपारा के गांव बंजारन टांडा के मृतक किसान दलजीतसिंह के परिवार से मिलने व अंतिम संस्कार में शामिल जा रहीं पूर्व सांसद बहराइच सावित्री बाई फूले को पुलिस ने जबरन घसीटते हुए बाल पकड़कर गाड़ी में बैठाया और अपने साथ ले गई।
गौरतलब है कि सावित्रीबाई फूले पूर्व में भाजपा के टिकट से सांसद बनी थीं। वर्तमान में उन्होंने भाजपा का दामन छोड़ दिया है और अब अपनी पार्टी बना रखी है। पुलिस के इस रवैये से यूपी सरकार द्वारा चलाए जा रहे 'मिशन महिला सशक्तीकरण' व सुरक्षा व्यवस्था को ठेस जरूर पहुंचती है।
ये भी पढ़ें
Lakhimpur Violence: किसान की PM रिपोर्ट पर परिवार को नहीं भरोसा, राकेश टिकैत बोले- लकड़ी चोर और माफिया थे अजय मिश्रा