गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. लखीमपुर खीरी हिंसा
  4. Congress protest in Delhi over Lakhimpur Kheri violence
Written By
Last Updated : शनिवार, 9 अक्टूबर 2021 (15:17 IST)

Lakhimpur Violence: दिल्ली में कांग्रेस का प्रदर्शन, 18 को रेल रोको प्रदर्शन का आह्वान

Lakhimpur Violence: दिल्ली में कांग्रेस का प्रदर्शन, 18 को रेल रोको प्रदर्शन का आह्वान - Congress protest in Delhi over Lakhimpur Kheri violence
नई दिल्ली। संयुक्त किसान मोर्चा ने शुक्रवार को लखीमपुर खीरी हिंसा की जांच के लिए उत्तरप्रदेश सरकार द्वारा गठित विशेष जांच दल और जांच आयोग को खारिज किया और कहा कि अगर उनकी मांगें पूरी नहीं हुईं तो वे 18 अक्टूबर को राष्ट्रव्यापी 'रेल रोको' प्रदर्शन का आह्वान करेंगे।

 
एसकेएम 3 अक्टूबर को हुई लखीमपुर खीरी हिंसा के मामले में केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा को हटाए जाने और उनके बेटे आशीष मिश्रा की गिरफ्तारी की मांग कर रहा है। मोर्चा ने एक बयान में कहा कि अगर 11 अक्टूबर तक उनकी मांगें पूरी नहीं की गईं तो वे 18 अक्टूबर को देशव्यापी 'रेल रोको' प्रदर्शन का आह्वान करेंगे।

 
बयान में कहा गया कि मोर्चा लखीमपुर खीरी हिंसा की जांच के लिए उत्तरप्रदेश सरकार द्वारा गठित विशेष जांच दल और जांच आयोग को खारिज करता है। मोर्चे ने इस मामले की निष्पक्ष जांच कराए जाने और इसकी निगरानी सीधे उच्चततम न्यायालय के न्यायाधीश द्वारा किए जाने की मांग भी उठाई।
ये भी पढ़ें
ट्रेन में महिला से 8 लोगों ने किया गैंगरेप, 4 आरोपी गिरफ्तार