जर्मनी के कोलोन शहर में फोटोग्राफी की दुनिया का द्विवार्षिक महामेला 'फोटोकीना' नए दिशा-संकेतों के साथ समाप्त हो गया है। 18 से 23 सितंबर तक चले इस मेले ने दिखाया कि फोटोग्राफी कई ऐसे मोड़ ले रही है, जो भविष्य में तकनीकी विकास के कई दूसरे क्षेत्रों को भी दूर तक प्रभावित करेंगे।PR स्मार्टफोन की तर्ज पर अब स्मार्ट कैमरे : स्मार्टफोन कहलाने वाले बहुगुणी मोबाइल फोनों की तरह ही फोटोग्राफी कैमरों की नई पीढ़ियां भी बहुगुणी (मल्टी मीडिया) होंगी। मोबाइल फोन का सबसे बड़ा लाभ यह है कि वे लगभग सब के पास होते हैं। उनमें कैमरे भी लगे होते हैं। पर, ये कैमरे उतने उतने अच्छे नहीं होते, जितना कोई असली कैमरा होता है।मोबाइल फोन जब साथ हो, तो एक कैमरा भी अलग से ले कर चलना लोग पसंद नहीं करते। इस दुविधा का अंत करने के लिए कैमरा निर्माताओं ने सोचा कि यदि कैमरों को मोबाइल फोन वाली सुविधाओं से भी लैस कर दिया जाए, तो वे भी सर्वगुणी और बहुप्रयोजनीय बन जाएंगे। इंटरनेट के जरिये उन्हें भी नए-नए ऐप्स (एप्लिकेशन सॉफ्टवेयर) से लैस कर मोबाइल फोन की तरह हर समय और हर जगह चलते-फिरते इस्तेमाल किया जा सकेगा।कैमरे और स्मार्ट मोबाइल फोन के बीच प्रतिस्पर्धा केवल इस प्राथमिकता तक रह जाएगी कि किस काम के लिए अच्छे कैमरे का होना भी महत्वपूर्ण और किस के लिए नहीं। बल्कि, दोनों एक-दूसरे के पूरक भी बन सकते हैं। स्मार्ट कैमरे ऐसे भी हो सकते हैं कि उन्हें स्मार्टफोन द्वारा दूर से नियंत्रित (रिमोट कंट्रोल) किया जा सके।कैनन, नीकोन, ओलिंपस, पैनासॉनिक और सैमसंग जैसी लगभग सभी प्रमुख कैमरा निर्माता कंपनियां अब ऐसे कैमरे भी बना रही हैं जो 'वाईफाई' के द्वारा बिना तार के इंटरनेट और स्मार्टफोन से जुड़ने की सुविधा से लैस हैं। कैमरा निर्माता अपने नए स्मार्ट कैमरों के लिए ऐसे ऐप्स भी पेश करने लगे हैं, जिन्हें इंटरनेट के माध्यम से डाउनलोड किया जा सकता है। वे, उदाहरण के लिए, कैमरे की चित्र-प्रसंस्करण (इमेज प्रॉसेसिंग) क्षमता बढ़ाते हैं या चित्र की चमक और और रंगों के गाढ़ेपन में परिवर्तन द्वारा उसमें नए प्रभाव डालने वाले वाले डिजिटल फिल्टर का काम करते हैं। किसी चित्र को सीधे अपने कैमरे से ही किसी मित्र के स्मार्टफोन पर भेजा या फेसबुक के अपने पेज पर अपलोड किया जा सकता है।PR अधिकतर ऐप्स फिलहाल मुफ्त में डाउनलोड किए जा सकते हैं। समय के साथ अलग-अलग प्रयोजनों के लिए अलग-अलग ऐप्स उपलब्ध होते रहेंगे। कैमरे को स्मार्टफोन की तरह इंटरनेट से जोड़ने की यह नई सुविधा फोटोग्राफी की कम जानकारी रखने वाले लोगों के लिए बने और एक ही स्थाई लेंस वाले तथाकथित कॉम्पैक्ट वर्ग के कैमरों में ही नहीं, लेंस-परिवर्तन की सुविधा वाले कहीं मंहगे सिस्टम (DSLR/SLR) कैमरों में भी उपलब्ध है। सैमसंग की NX सिरीज, सोनी का NEX-5R, कैनन का EOS M और EOS 650D ऐसे ही कुछ उदाहरण हैं।