• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. खोज-खबर
  3. ज्ञान-विज्ञान
  4. Star
Written By
Last Modified: सोमवार, 23 नवंबर 2015 (18:54 IST)

ऐसे बनता है तारे से ग्रह, तस्वीरों में कैद हुआ नजारा

ऐसे बनता है तारे से ग्रह, तस्वीरों में कैद हुआ नजारा - Star
वाशिंगटन। खगोलविदों ने पहली बार पृथ्वी से करीब 450 प्रकाश वर्ष की दूरी पर स्थित एक तारे के भीतर बन रहे एक ग्रह की तस्वीर को कैमरे में कैद किया है। अमेरिका के एरिजोना विश्वविद्यालय के अनुसंधानकर्ताओं ने एलकेसीएवन के डिस्क की दरार में बन रहे एक ग्रह की तस्वीर को कैमरे में कैद किया है। पृथ्वी से डिस्क की अधिक दूरी और वहां के गैस तथा धूल से भरे वायुमंडल के बावजूद अनुसंधानकर्ताओं ने बन रहे ग्रह की तस्वीर ली है।
एलकेसीए15 एक नया तारा है जिसके आसपास एक परिवर्तनीय डिस्क है जो ग्रहों की जन्मभूमि है। अनुसंधान का नेतृत्व करने वाले एरिजोना विश्वविद्यालय के स्नातक के छात्र स्टेफ सेलम ने कहा कि पहली बार हम लोगों ने एक ऐसे ग्रह की तस्वीर ली है जो अब भी बन रहा है। इस अनुसंधान का प्रकाशन नेचर नामक जर्नल में हुआ है। (भाषा)