• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. खोज-खबर
  3. ज्ञान-विज्ञान
  4. Bats
Written By
Last Modified: शनिवार, 2 मई 2015 (15:09 IST)

सेंसर्स की मदद से चमगादड़ करते हैं हवा में कलाबाजियां

सेंसर्स की मदद से चमगादड़ करते हैं हवा में कलाबाजियां - Bats
वॉशिंगटन। एक ताजा अध्ययन के आधार पर विज्ञानियों का कहना है कि चमगादड़ असाधारण सटीकता से उड़ान भर सकते हैं, क्योंकि उनके परों में बहुत ही संवेदनशील स्पर्श सेंसर्स होते हैं जिससे उनकी कोशिकाएं हवा के रुख में मामूली से बदलाव को भी पकड़ने में सक्षम होती हैं।

जॉन्स हॉपकिंस यूनिवर्सिटी और कोलंबिया यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं ने इस बात को परखा कि किस  तरह यह स्पर्श सेंसर्स चमगादड़ की उड़ान में मदद करते हैं।

'सेल रिपोर्ट्स' नाम के जर्नल में छपे शोध में बताया गया है कि किस तरह चमगादड़ों के पंखों में मौजूद यह स्पर्श सेंसर्स हवा के बहाव में होने वाले बदलाव को उसके मस्तिष्क की कोशिकाओं तक पहुंचाते हैं जिसके आधार पर वह उड़ान नियंत्रण का समायोजन करता है।

यूनिवर्सिटी की तंत्रिका तंत्र विशेषज्ञ सिंथिया एफ. मॉस ने बताया कि अब तक किसी ने भी चमगादड़ों के पंखों में इस तरह के सेंसर्स की जांच नहीं की, जो इसे किसी हवा में बेहतरीन तरीके से उड़ने और कलाबाजी खाने में सहायता करते हैं। मॉस ने बताया कि यह खोज इस बात की ज्यादा विस्तृत रूप में जानकारी दे सकती है कि किस प्रकार उसकी शरीर रचना इन स्पशरें को उसकी उड़ान को निर्देश देने में मदद करती है। (भाषा)