मॉस्को। रूस के दक्षिण साइबेरिया क्षेत्र में एक रहस्यमयी सींग मिला है। इसके बारे में कहा जा रहा है कि यह सींग करीब 18,000 साल पहले मिलने वाली किसी भैंस अथवा अन्य जानवर का हो सकता है।
अधिकारियों ने बताया कि कुछ दिनों पहले रिपब्लिक ऑफ गोर्नी अलताई के उत्तर-पश्चिम मयमिन जिले में बालू और बजरी के एक गड्ढे में यह सींग मिला।
रिया नोवोस्ती के मुताबिक विशेषज्ञों का मानना है कि करीब 18,000 साल पहले भयंकर बाढ़ की चपेट में आकर इस जानवर की मौत हुई होगी। पूरी तफ्तीश के बाद इस संबंध में रिपोर्ट संग्रहालय के सुपुर्द की जाएगी। (भाषा)