लंबी उम्र चाहिए तो खुश रहिए
शोधकर्ताओं का कहना है कि यदि आप लंबी उम्र तक जिंदा रहना चाहते हैं तो खुश रहिए। यूनिवर्सिटी कॉलेज, लंदन के नेतृत्व में पांच साल तक हुए इस अध्ययन में पता लगा है कि खुश रहने से लोगों को लंबी उम्र मिलती है।इसमें यह बात भी सामने आई है कि जीवन के लिए सकारात्मक सोच रखने वाले लोगों का अल्पायु में मर जाने का खतरा 35 प्रतिशत तक कम हो जाता है।यूनिवर्सिटी कॉलेज, लंदन के मनोविज्ञान के प्रोफेसर ऐंड्रयू स्टेपटो ने डेली एक्सप्रेस को बताया कि इस अध्ययन के नतीजों से पता चलता है कि बुजुर्गों की अच्छी देखभाल होनी चाहिए। पहले भी कुछ अध्ययनों में यह बात सामने आई थी कि सकारात्मक सोच रखने से प्रतिरक्षा क्षमता बढ़ती है। इससे ही बेहतर स्वास्थ्य और लंबे जीवन की संभावना बढ़ जाती है।इस अध्ययन में करीब 3800 लोगों को शामिल किया गया। इन्हीं लोगों ने अपनी प्रसन्नता को दैनिक आधार पर अंक दिए। इन लोगों के लिंग, उम्र, स्वास्थ्य संबंधी व्यवहार को शामिल कर अध्ययन से पता चला कि जो लोग सबसे ज्यादा खुश रहते थे उनकी जल्दी मौत की आशंका 35 प्रतिशत तक घट गई।प्रोफेसर ऐंड्रयू स्टेपटो का कहना है कि प्रसन्नता और लंबी उम्र के बीच संबंध के लिए विभिन्न जैविक प्रक्रियाएं जिम्मेदार हो सकती हैं। (भाषा)