रोबोट रखेंगे परमाणु रिएक्टरों पर नजर
मुर्गी के अंडे के आकार के रोबोट सीधे तौर पर परमाणु रिएक्टरों की निगरानी करेंगे और युद्ध की आशंका के बारे में आगाह करेंगे।मेसाच्यूसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (एमआईटी) के मैके निकल इंजीनियरिंग विभाग के हैरी असादा की टीम ने ऐसे रोबोट तैयार किए हैं जो पानी में रहकर निगरानी करेंगे।ये रोबोट कै मरों से लैस होंगे और ये रिएक्टर के अति रेडियोधर्मी वातावरण में आसानी से अपना अस्तित्व बनाए रख सकेंगे। ये रोबोट कंट्रोल रूम को वास्तविक समय में रिएक्टर के आस-पास की गतिविधियों की तस्वीरें भेज सकेंगे।मौजूदा समय में परमाणु संयंत्र की निगरानी करने वाले जमीन में गड़ी पाइपलाइन की निगरानी के लिए परोक्ष रास्ते अपनाते हैं। इसके लिए अल्ट्रासाउड का उपयोग किया जाता है लेकिन यह विधि काफी महंगी और वक्त लेने वाली है। (एजेंसी)