Last Modified: लंदन ,
शुक्रवार, 20 जनवरी 2012 (10:31 IST)
रक्त की जांच से लिंग का पता चलेगा
वैज्ञानिकों का कहना है कि रक्त जांच की एक नई तकनीक से किसी भी महिला के गर्भ में पल रहे बच्चे की लिंग की सटीक जानकारी हासिल की जा सकेगी, हालांकि इससे लिंग चयन का समस्या बढ़ने की आशंका है।
दक्षिण कोरिया की राजधानी सोल स्थित चेल जनरल हास्पिटल के डॉक्टर हुइन मी रियू के नेतृत्व वाले एक दल ने शोध में पाया कि पांच या छह सप्ताह के गर्भ वाली महिलाओं के बच्चे के लिंग के बारे में पता लगाया जा सकता है।
समाचार पत्र ‘डेली मेल’ के मुताबिक वैज्ञानिकों की आशंका यह भी है कि इस नए शोध का इस्तेमाल लिंग चयन को लेकर भी किया जा सकता है, जो उचित नहीं है।
मौजूदा तकनीक के दौर में अल्ट्रासाउंड के जरिए करीब पांच महीने के गर्भ में पल रहे बच्चे के लिंग के बारे में बताया जा सकता है। (भाषा)