प्रयोगशाला में बनाई रीढ़ की हड्डी
अगर आप पीठ के दर्द से परेशान हैं, तो यह खबर आपको तसल्ली दे सकती है। स्वीडन के वैज्ञानिकों ने प्रयोगशाला में रीढ़ की हड्डी बनाने का दावा किया है।बुजुर्गों में रीढ़ की हड्डी की परेशानी आम बात है। अब तक इस परेशानी में ऑपरेशन के अलावा बहुत सीमित विकल्प उपलब्ध थे।गोथेनबर्ग विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों ने दावा किया है कि उन्होंने ऐसी स्टेम कोशिका थेरेपी की तलाश कर ली है, जो रीढ़ की हड्डी की परेशानी को दूर कर सकती है। स्टेम कोशिकाओं में नष्ट हुए उतकों और अस्थियों की मरम्मत की क्षमता होती है।‘द सन’ की रिपोर्ट में कहा गया है कि वैज्ञानिकों ने पशुओं में यह प्रयोग सफलतापूर्वक पूरा कर लिया है और अब वे मनुष्यों में इस प्रयोग को दोहराने वाले हैं। (भाषा)