दुराचारी ने बच्चों को भी नहीं बख्शा...
20
वर्षीय नर्सरी स्कूल के कर्मचारी पॉल विल्सन को यहाँ के बच्चों के साथ यौन संबंध बनाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। विल्सन ने दुष्कृत्य करते समय उनके साथ फोटो भी खिंचवा रखे थे। ये बच्चे मात्र 2-3 वर्ष के थे। इसके अलावा विल्सन ने सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट्स के जरिये लगभग 20 लड़कियों को भी अपने झांसे में ले लिया था।पिछली रात एक बच्चे की मां ने दावा किया कि उन्होंने नेशेल्स, बर्मिंघम की लिटिल स्टार्स डे नर्सरी के प्रबंधकों को कई महीने पहले विल्सन के बारे में चेतावनी भी दी थी।उन्होंने कहा था कि उसे विल्सन का वहां होना बिल्कुल अच्छा नहीं लगता लेकिन स्टाफ ने उनकी बातों पर ध्यान नहीं दिया। अंतत: मुझे ही मेरे बच्चे को मुझे इस नर्सरी से निकालना पड़ा था।मैंने एक पुरुष के नर्सरी में काम करने और बच्चों के नैप्पी बदलने आदि पर आपत्ति ली थी। वह एक सुंदर और खुशमिजाज व्यक्ति था लेकिन फिर भी मुझे न जाने क्यों वह संदिग्ध लगा। मैंने यहां के स्टाफ से कहा था कि यदि कुछ अनुचित हो गया लेकिन वे नहीं माने और मैंने ही अपने बच्चे को दूसरी नर्सरी में भर्ती करा दिया।दो वर्षीय बच्चे की दादी ने कहा विल्सन हमेशा बच्चों की तस्वीरें लेने की कोशिश करता था। उन्होंने बताया कि उसे ऐसा करने में बड़ा मजा आता था। उसने ये तस्वीरें पूरी नर्सरी में लगाई थीं। एक बार उसने मेरे सामने मेरे दो साल के पोते के फोटो डिलीट कर दिए। मुझे बड़ा अजीब लगा। लेकिन वह जानता था कि जब वह ये पिक्चर लेता था उस वक्त उसे कोई नहीं देख रहा होता था।उन्होंने बताया कि स्टाफ के लोग हमेशा बच्चों की नैप्पी उनके कमरे में बदलते हैं। लेकिन यहां तो प्राइवेट नर्सरी के लिए ऐसे कोई नियम ही नहीं थे और बर्मिंघम सिटी कौंसिल ने इसे फिर से उसी मालिक को खोलने की अनुमति दे दी थी। इसके प्रबंधकों का कहना था कि वे पालकों का विश्वास फिर से अर्जित कर लेंगे। विल्सन को जिस समय गिरफ्तार किया गया तब वह प्राइमरी स्कूल के अध्यापक की हैसियत से वहां पढ़ा रहा था। जिससे लगता है कि उसका उद्देश्य बड़ी उम्र के बच्चों को अपना निशाना बनाना था।वहाँ 1-2 दिन पहले बर्मिंघम क्राउन कोर्ट में 3 सालों से 50 बच्चों के यौन शोषण के आरोप में पेश हुआ था। उस पर नर्सरी के एक बच्चे के साथ कई बार यौन शोषण करने का आरोप था। एक बच्चे के साथ दुष्कृत्य करते हुए उसने लगभग 800 फोटो इंग्लैंड और वेल्स में बांट दिए थे। उसने खुद पर लगे तीन आरोपों का खंडन किया।उसे इस महीने के अंत तक रिमांड पर भेज दिया गया। जज विलियम डेविस ने उसे उम्रकैद की सजा सुनाते हुए कहा कि जनता को तुमसे बचाने की जरूरत है। हाल के वर्षों में यौन शोषण में लिप्त पाया जाने वाला विल्सन दूसरा नर्सरी वर्कर है।वेनेसा जॉर्ज इसी आरोप में उम्रकैद की सजा भुगत रहा है। विल्सन लगभग डेढ़ वर्ष से इस नर्सरी में काम कर रहा था। जनवरी में उसकी गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने उसका मोबाइल और कंप्यूटर की जब जांच की तो पाया कि इसमें कई आश्चर्यचकित करने वाले फोटो मिले। लिटिल स्टार्स के एक बच्चे के साथ मुखमैथुन (ओरल सेक्स) की तस्वीरें थीं, जब वह यहाँ एक सहायक के रूप में काम करता था। यहाँ की महिला प्रबंधक ने बताया कि मार्च में फिर से खोली गई नर्सरी में बच्चों की हिफाजत के लिए भी इंतजाम किए गए हैं। उन्होंने कहा यह मामले उजागर होने के बाद हम घनघोर आश्चर्य में पड़ गए और हमने इससे पार पाने के लिए तैयारियां शुरू की। हमने काफी उथलपुथल का सामना किया। एक आदमी हमारे लिए इतना नुकसानदायक साबित हो सकता है लेकिन हमने फिर से पालकों का विश्वास अर्जित कर लिया। इस व्यक्ति ने 12 से 16 वर्ष की 22 लड़कियों को भी अपने झांसे में लिया।एक बार उसने इनका भरोसा अर्जित कर लिया और उन्हें यौन संबंधों के लिए राजी कर लिया और इसे वेबकैम के जरिए रिकॉर्ड भी कर लिया। इसके बाद वह अपनी इच्छानुसार काम न करने पर इन बच्चों को यह तस्वीरें उनके दोस्तों को दिखाने की धमकी देता था।यहां तक कि उसने एक लड़की को अपनी बहन के साथ यौन शोषण के लिए तैयार कर लिया था। पुलिस ने खोजबीन में पाया कि विल्सन ने 23 फर्जी ऑनलाइन प्रोफाइल्स बना लिए थे जिनका उपयोग वह इन लोगों को अपना शिकार बनाने के लिए करता था।विल्सन का यह अपराध उस समय उजागर हुआ जब उसके ऑनलाइन शिकार हुए लोगों ने पुलिस को ब्लैकमेलिंग के बारे में बताया। चिल्ड्रन चैरिटी किड्सकेप के निदेशक क्लाउडे किनाइट्स ने कहा कि यह बहुत ही शर्मनाक है जिसमें एक दरिंदा शामिल है जो निर्दोष बच्चों को अपना शिकार बनाता है।इससे दो सीख हमें मिलती है। पहली, पालकों को बच्चों की ऑनलाइन जिंदगी पर पूरा ध्यान रखना चाहिए। दूसरा ऐसे नर्सरी स्कूल्स के प्रबंधकों को उनके स्टाफ पर सख्त निगाह रखनी चाहिए।विल्सन को जन्म देने वाली 51 वर्षीय बारबरा विल्सन भी एक अन्य नर्सरी में काम करती हैं। जिस वक्त विल्सन गिरफ्तार हुआ उसके सौतेले पिता फेसबुक समूह पर 'बच्चों को कोसना बंद करें' से जुड़े थे। विल्सन इंटरनेट और सोशल नेटवर्किंग साइट्स का आदी था।एक ओर उन्होंने बताया था कि कैसे वह प्राइमरी स्कूल टीचर बनना के लिए ट्रेनिंग देता था और उसकी पसंदीदा फिल्मों की सूची में टॉय स्टोरी, श्रेक एंड हाई स्कूल म्यूजिकल थी। दूसरी ओर उन्होंने अपनी प्रोफाइल में लिखा कि वह दूसरे परिवारों के साथ काम करना पसंद करेंगे। लेकिन वह नहीं चाहते कि दिन-ब-दिन बच्चों के साथ काम करना बंद करना पड़े।मेरे साथ धोखा हुआ : पॉल विल्सन के हाथों धोखा खाई एक लड़की ने नाम न बताने की शर्त पर बताया कि सोशल नेटवर्किंग साइट्स के जरिये उसने मुझसे दोस्ती की। पहले तो उसने मुझसे अच्छी बातें करना शुरू की लेकिन धीरे-धीरे मुझे वेब कैमरे के सामने अंग प्रदर्शन के लिए राजी कर लिया।उसके बाद विल्सन का कहना था कि यदि आगे भी उसने इसी तरह मेरा कहना नहीं माना तो वह इन तस्वीरों को मेरे दोस्तों को भेज देगा। 17 वर्षीय इस लड़की ने बताया कि मैं वास्तव में डर गई थी कि यदि वास्तव में इसने फोटो मेरे दोस्तों को भेज दी।लेकिन मैंने आगे उसकी बात न मानते हुए उसका अकाउंट ही मेरी लिस्ट से डिलीट कर दिया। इसके बाद मुझे इस नर्सरी कर्मचारी के द्वारा अन्य लोगों को शिकार बनाने के जब जानकारी लगी तो मैंने खुद को ठगा सा महसूस किया। उसने मेरे साथ विश्वासघात किया था। मुझे खुद पर शर्म महसूस हुई।उसके बाद से मैंने इंटरनेट यूज करने का तरीका बदला और मैं केवल उन्हीं लोगों से संपर्क रखती हूं जिनको मैं वास्तविक जीवन में जानती हूं। (एजेंसियां)