• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. खोज-खबर
  4. »
  5. ज्ञान-विज्ञान
  6. ज्यादा शर्मीले बच्चे धीरे-धीरे सीखते हैं : अध्ययन
Written By WD

ज्यादा शर्मीले बच्चे धीरे-धीरे सीखते हैं : अध्ययन

New Study | ज्यादा शर्मीले बच्चे धीरे-धीरे सीखते हैं : अध्ययन
FILE
एक अध्ययन में पाया गया है कि ज्यादा शर्मीले बच्चे किसी नई चीज को बहुत धीमी गति से सीखते हैं। मियामी विश्वविद्यालय के एक अध्ययन के मुताबिक स्कूल जाने की शुरूआत करने से पहले जो बच्चे अत्यधिक शर्मीले होते हैं उनके अपने मुखर समकक्षों की तुलना में पढ़ाई लिखाई में पीछे छूटने की आशंका होती है।

अध्ययनकर्ताओं ने पाया कि इस तरह के बच्चों के सीखने की गति धीमी होती है।

यूनिवर्सिटी ऑफ मियामी कॉलेज के मनोवैज्ञानिक एवं सहायक प्राध्यापक रेबेका जे बुलोतोस्की शीरर ने बताया कि हर कोई चाहता है कि उसका बच्चा एबीसीडी जाने और गिनती करने में सक्षम हो, लेकिन हम अक्सर यह नहीं समझ पाते हैं कि सामाजिक भावनात्मक तैयारी भी समान रूप से महत्वपूर्ण है।

यह अध्ययन ‘स्कूल साइकोलॉजी’ में प्रकाशित किया गया है।