• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. खोज-खबर
  4. »
  5. ज्ञान-विज्ञान
Written By ND

इंसानों की तरह शौचालय जाएगा रोबोट

इंसानों की तरह शौचालय जाएगा रोबोट -
FILE
रोबोट और इंसानों में कई समानताएं देखने को मिलती रही हैं। स्वचालित और रिमोट कंट्रोल से चलने वाले मशीनी मानव नित नई क्षमताओं से पहले भी चौंकाते रहे हैं। एक बार फिर चौंकने की तैयारी कर लीजिए क्योंकि ब्रिटिश वैज्ञानिकों ने एक ऐसा रोबोट विकसित किया है जिसे इंसानों की तरह मलमूत्र त्यागने की जरूरत पड़ती है और यह इंसानों की तरह ही शौचालय का प्रयोग करता है।

एंड्रायड तकनीक के क्षेत्र में एक कदम और आगे ब़ढ़ाते हुए वैज्ञानिकों ने जिस रोबोट को बनाया है वह न केवल बोल सकता है, चल सकता है और इंसानों की तरह बात कर सकता है बल्कि टायलेट भी जाता है। ब्रिटिश शोधकर्ताओं की एक टीम ने जो यह रोबोट विकसित किया है वो ईंधन के रूप में जैविक सामग्री का इस्तेमाल करता है और फिर कचरे के रूप में मल निकालता है।

शोधकर्ताओं ने दावा किया है कि यह नई पीढ़ी का इको रोबोट है जिसे अपने लिए अलग से शौचालयों की जरूरत प़ड़ेगी या वह इंसानों के लिए उपलब्ध शौचालयों का ही इस्तेमाल करेगा। अभी तक इस प्रकार की बातें केवल कोरी कल्पना लगती थीं लेकिन जल्द ही मशीनी हकीकत सामने होगी।

डेली मेल में छपी रिपोर्ट के मुताबिक ब्रिस्टोल रोबोटिक्स लैबोरेट्री (बीआरएल) की टीम ने यह रोबोट बनाया है। बीआरएल ब्रिस्टोल विश्वविद्यालय का ही अंग है।