आईपॉड भी रखेगा आपको स्वस्थ
डॉक्टरों ने स्वस्थ रहने के लिये एक सेब रोजाना खाने की सलाह दी है लेकिन एक नए शोध के मुताबिक आईपॉड के जरिये मनपसंद गीत-संगीत सुनने से भी आपको तेजी से स्वस्थ होने में मदद मिल सकती है।लंदन के बार्त्स अस्पताल में शोध परीक्षण के दौरान रोगियों को एप्पल आईपॉड दिया जाएगा। जिसमें उनके मनपसंद गीत-संगीत मौजूद होंगे जो उन्हें सर्जरी के बाद जल्द स्वस्थ होने में मदद करेगा।डेली मेल में प्रकाशित खबर के मुताबिक दरअसल शोध की योजना इस सिद्धांत की जाँच करने की है कि रोगियों को संगीत सुनने की इजाजत दिये जाने के बाद उन्हें दर्द में कमी महसूस होती है। इससे सर्जरी के बाद कम दवा की जरूरत हो सकती है और उन्हें जल्द ही अस्पताल से छुट्टी भी मिल सकती है।यदि इसे मंजूरी मिल गई तो सबसे पहले इसका फायदा नई माताओं तथा कूल्हे और घुटने की सर्जरी कराने वाले लोगों को होगा। नई माताओं को प्रसव से पहले और प्रसव के बाद संगीत सुनाया जाएगा। संगीत का उनकी व्यग्रता, रक्तचाप और हृदय गति के स्तर पर कितना असर पड़ता है, इसकी निगरानी की जाएगी। (भाषा)