• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. खोज-खबर
  4. »
  5. ज्ञान-विज्ञान
Written By भाषा

अधिकतर आकाशगंगा घुमावदार

अधिकतर आकाशगंगा घुमावदार -
ग्रहों का अध्ययन करने वाले वैज्ञानिकों ने दावा किया है कि अधिकतर ‘अंडाकार’ आकाशगंगा वृत्ताकार न होकर चक्के के समान होती हैं। ऐसी आकाशगंगा घुमावदार लगती हैं। अंडाकार आकाशगंगा हमारी आकाशगंगा की तरह ही होती हैं, लेकिन उनमें गैस और धूल नहीं होती।

यह नतीजे एटलस 3डी नामक एक सर्वेक्षण में सामने आए हैं। इस सर्वेक्षण के जरिए पता लगा कि अंडाकार आकाशगंगाओं और घुमावदार आकाशगंगाओं के बीच काफी गहरा आपसी संबंध होता है।

‘मंथली नोटिसेज ऑफ रायल एस्ट्रोनामिकल सोसाइटी’ के आगामी अंक में छपने वाले इन निष्कर्षों में कहा गया है कि इन निष्कर्ष से आकाशगंगा के निर्माण के बारे में हमारे विचारों में बदलाव आ सकता है और अंतरिक्ष विज्ञान संबंधी पाठ्य पुस्तकों को फिर से लिखने की जरूरत पड़ सकती है।

सर्वेक्षण का नेतृत्व करने वाली ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय की कैपेलरी ने कहा कि नतीजों से संकेत मिलता है कि यह विचार गलत हो सकता है कि आकाशगंगाओं का निर्माण दो विभिन्न परिवारों.. अंडाकार आकाशगंगा और वृत्ताकार आकाशगंगा के रूप में हुआ है। (भाषा)