जानिए अजब-गजब रोचक तथ्य
* प्रथम भारतीय डाक टिकट जुलाई 1854 में कलकत्ता की टकसाल में छापा गया था।
* खट्टा शहद ब्राजील के जंगलों में पाया जाता है।
* सऊदी अरब ऐसा देश है, जहां एक भी नदी नहीं है।
* शाखाओं की दृष्टि से विश्व का सबसे बड़ा बैंक भारतीय स्टेट बैंक है।
* विश्व में कुल 212 देश हैं।
* नकली सोना आयरन ऑक्साइड को कहते हैं।
* बल्ब का फिलामेंट टंगस्टन धातु का होता है।
* 'ॐ जय जगदीश हरे' की रचना पंडित श्रद्धानंत फिल्लोरी ने की थी।
* रविवार की छुट्टी सन् 1843 से आरंभ हुई।
* कटलफिश नामक मछली का खून नीला होता है।
साभार- देवपुत्र