उड़ी कांड पर हाइकू रचना...
हाइकू-19
उड़ी कांड
फिर से चला
पाक का षडयंत्र
शेर शहीद
कहां खो गया
छप्पन इंच सीना
चीखा शहीद।
पाक की हस्ती
पैर से कुचल दो
नरेंद्र मोदी।
सुन बे पाक
हरकतें नापाक
मर जाएगा।
1947 से
नस्तर-सा चुभता
ये पाकिस्तान।
हिन्द अखंड
ह्रदय धधकता
ज्वाला प्रचंड।
सवा अरब
भारतीयों की आन
पैर के नीचे।
वीरों के सिर
सिंहासन निष्ठुर
कौन दे न्याय।
चार कुत्तों में
खोये सत्रह शेर
बदला लेना।