मजेदार बाल कविता : दादाजी की बड़ी दवात...
भरी लबालब स्याही से है,
दादाजी की बड़ी दवात।
उसमें कलम डुबाकर दादाजी,
कागज पर लिखते हैं।
लगता चांदी की थाली में,
नीलम जड़े चमकते हैं।
या लगता है स्वच्छ रेत पर,
बैठी नीलकंठ की पांत।
अच्छे-अच्छे बड़े कीमती,
पापा पेन उन्हें देते।
पर दादाजी धुन के पक्के,
नहीं एक भी हैं लेते।
कलम-दवात नहीं छोडूंगा,
कहते बचपन का है साथ।
बच्चे मुंह बिदककर हंसते,
दादाजी जब लिखते हैं।
स्याही भरी दवात-कलम अब,
उन्हें अजूबा लगते हैं।
कहते पुरा-पुरातन हैं ये,
छोड़ो इन चीजों का साथ।
दादाजी को यही पुरानी,
चीजें बहुत सुहाती हैं।
हमें सभ्यता संस्कार से,
वे कहते, जुड़वाती हैं।
कलम डुबाकर लिखने से ही,
होता है सुख का अहसास।