बुधवार, 9 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. नन्ही दुनिया
  3. कविता
  4. Poems about summer
Written By

गर्मी की कविता : भाता सबको पानी

पानी
- आर.पी. मिश्र
 
कोल्ड ड्रिंक भले हो बिकता
भाता सबको पानी है,
दादा-दादी ताऊ-ताई
पानी पीती नानी है
 
जाड़े में पानी खूब था मिलता
गर्मी की किल्लत पानी है
पानी सबको है दौड़ाता
पानी की अजब कहानी है
 
दिखता है बड़ा मस्त वह
जिसके घर में पानी है
पानी जिसने व्यर्थ बहाया
उससे दूर दिवाली है
 
भले बहुत हो पैसेवाला
उसकी दुनिया काली है
पानी नहीं मामूली चीज
इससे ही खुशहाली है। 
 
ये भी पढ़ें
दिनभर बैठते हैं तेज एसी में तो संभल जाएं लग सकती है लू